बुधवार, 2 जून 2021

 कुछ नेतागण मोदी को निष्ठुर और 

अहंकारी क्यों कह रहे हैं ?

..................................

क्योंकि नरेंद्र मोदी पिछले गैर कांग्रेसी प्रधान मंत्री 

की तरह नहीं हैं जो कहा करते थे कि 

1.-‘फस्र्ट फेमिली’ को ‘टच’ नहीं करना हैं।

2.-यदि विख्यात फेमिली का कोई सदस्य 

गलत काम करते विदेश में पकड़ा जाए तो 

वे वहां के शासनाध्यक्ष से विनती कर के छुड़ा 

भी देते थे।

......................................

1.-नरेंद्र मोदी अहंकारी और निष्ठुर इसलिए हैं क्योंकि 

पहले तो उन्होंने गद्दी से उन्हें वंचित किया।

2.-फिर जायज -नाजायज तरीके से अर्जित अरबों-खरबों की संपत्ति को मुकदमों में फंसा दिया।

......................................

यदि सन 2024 में भी मोदी जीत गए तो उन लोगों का क्या होगा जो ...........इसकी कल्पना करके ही वे कांप जाते हैं।

....................................... 

--सुरेंद्र किशोर

1 जून 21


कोई टिप्पणी नहीं: