शुक्रवार, 18 जून 2021

     पटना के ‘आॅक्सीजन मैन’ के बारे में दो शब्द

        .......................................................

गौरव राय को कोविड-19 विपत्ति के दौर में बिहार, खासकर पटना के लोग ‘आॅक्सीजन मैन’ के नाम से जानते हैं।

वैसे उन्होंने दो-चार आॅक्सीजन सिलिंडर दिल्ली भी भिजवाए थे जब वहां त्राहि -त्राहि मची हुई थी। 

 कोविड काल में अपनी कार से सुबह से ही न जाने 

कितनी काॅलोनियों में जरूरतमंदों के घर निःस्वार्थ व निःशुल्क  आॅक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने निकल जाते रहे।

 नेक काम के लिए ये और इनकी जीवन साथी अपने वेतन का बड़ा हिस्सा तो खर्च करते  हैं।

  मध्य पटना के निवासी गौरव जी का व्यवहार अपने पड़ोस के साथ भी मिलनसार है।

  18 गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए भी अपनी आय का बड़ा हिस्सा खर्च करते हैं।

खुद नियमित रक्तदान भी करते हैं।

   ऐसे समाजसेवी गौरव राय से जब मेरी मुलाकात हुई तो मुझे बहुत अच्छा लगा।

 ऐसे कितने लोग आज हैं हमारे समाज में ?

हैं किंतु बहुत कम।

..........................................

--सुरेंद्र किशोर

  18 जून 21

 


कोई टिप्पणी नहीं: