गुरुवार, 10 जून 2021

   जेहाद को लेकर पाक और बांग्ला देश का फर्क

  .........................................

    --सुरेंद्र किशोर--

  ..................................................

 बांग्ला देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

आई.एम.एफ.के अनुसार, प्रति व्यक्ति जी.डी.पी.के मामले में तो वह भारत से भी आगे हो गया है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान की जर्जर आर्थिक स्थिति के बारे में खबरें आती ही रहती हैं।

ताजा खबर यह है कि अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए  पाकिस्तान सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है।

हां, खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने जेहादियों के लिए हथियार खरीदने के लिए एक लंबी लिस्ट बनाई है।(राष्ट्रीय सहारा-4 जून 21)

पाक चीन से हथियार खरीद भी रहा है।

.....................................

बांग्ला देश और पाक का फर्क

...............................

 बांग्ला देश में भी जेहादी संगठन सक्रिय हैं।

 किंतु बांग्ला देश की सरकारी कार्यक्रम-नीति-नीयत में जेहाद शामिल नहीं है।

दूसरी ओर, जेहाद पाक सरकार के सरकारी एजेंडा में प्रमुखता से शामिल है।

   जब ऐसा है तब तो पाक को उसकी ‘कीमत’ चुकानी ही पड़ेगी !

देखना है कि आने वाले दिनों में उसे कैसी -कैसी कीमत चुकानी पड़ती है !

.....................................

4 जून 21 

   


कोई टिप्पणी नहीं: