परिवार में पूरी ‘पार्टी’ समाहित है ?
या, पार्टी में छिटपुट परिजन सक्रिय हैं ?
..................................
कुत्ता अपनी दुम को हिला रहा है ?
या, दुम ही कुत्ते को हिला रही है ?
.....................................
दाल में नमक है ?
या, नमक में ही दाल है ?
............................
क्या ये दोनों बातें एक ही हैं ?
................................
जनरल नाॅलेज के इस सवाल का जवाब कोई स्कूली
छात्र भी सही-सही दे देगा।
लेकिन कुछ राजनीतिक नेता व बुद्धिजीवी या तो इस सवाल में अटक जाएंगे या भटक जाएंगे।
............................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें