चुनावी भविष्यवाणियों के ‘उस्ताद’ राजदीप
की नजर में यू.पी.में भाजपा की साफ बढ़त
..................................................
सुरेंद्र किशोर
........................
राजदीप सरदेसाई के चुनावी आकलन की प्रतीक्षा थी।
वह गत 25 फरवरी को आ गई।
हिन्दुस्तान टाइम्स में उन्होंने लिखा है कि यू.पी.चुनाव में भाजपा की साफ बढ़त नजर आ रही है।
सन 2017 के यू.पी.विधान सभा चुनाव नतीजेे को लेकर आकलनकत्र्ताओं ने काफी धुंध फैला रखी थी।
पर,रिजल्ट से पहले ही राजदीप ने हिन्दुस्तान टाइम्स में ही यह साफ -साफ लिख दिया था कि भाजपा की सरकार बन रही है। बन भी गई।
मुझे इस बात पर आश्चर्य हुआ था कि जो पार्टी 325 सीटें जीतने वाली थी,उसके बारे में भी धुंध की गुंजाइश क्यों थी !
दरअसल आम तौर पर जाति, पैसा व विचारधारा (व्यक्तियों के द्वारा किए गए)चुनावी आकलन को प्रभावित करती हैं।अपवादों की बात और है।
पर, राजदीप ने पिछले गुजरात विधान सभा चुनाव रिजल्ट की भी सही भविष्यवाणी की थी।
उससे पहले संभवतः कर्नाटका विधान सभा चुनाव को लेकर भी राजदीप सही थे।
याद रहे कि राजदीप भाजपा या नरेंद्र मोदी के प्रशंसक नहीं हैं।बल्कि कुछ ज्यादा ही आलोचक है।
2017 के यू.पी.विधान सभा चुनाव रिजल्ट को लेकर शम्भूनाथ शुक्ल भी सही थे।
इस बार शायद उनका आकलन अभी नहीं आया है।
या आया भी होगा तो मैं अपनी अति व्यस्तता के कारण देख नहीं पाया।
.......................................
27 फरवरी 22
.....................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें