चीन चर्म रोग तो पाक हृदय रोग
.............................................
भारत के लिए चीन चर्म रोग है तो पाकिस्तान हृदय रोग।
अब आप ही अनुमान लगा लीजिए कि कौन हमारे लिए अपेक्षाकृत अधिक खतरनाक है।
चर्म रोग यानी वह हमारी सीमाओं को खरांेचना चाहता है।
उधर पाक हम पर भीतर से वार करता रहता है।कभी -कभी बाहर से भी।
माओ त्से तुंग के जीवनकाल में चीन हमारे लिए यदि हृदय रोग था तो चर्मरोग भी।
अब जब कि भारत में माओवादियों व चीनपंथी कम्युनिस्ट पार्टी की ताकत लगातार घट रही है,खुद चीन माओवाद को दुनिया भर में फैलाने के बदले अब आर्थिक उद्देश्य पर काम कर रहा है।
पर पाकिस्तान अपने उसी पुराने लक्ष्य व उद्देश्य पर कायम है जिसकी पूर्ति के लिए पाकिस्तान बना था।
आधी रोटी खाकर भी अपने ‘विचार’ के प्रचार कार्य में पाक लगा हुआ है।
...........................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें