मशहूर पत्रकार अरुण सिन्हा ‘नवहिंद
टाइम्स’ के संपादक पर से सेवानिवृत
................................
सुरेंद्र किशोर
..............................
देश के योग्यत्तम पत्रकारों और लेखकों में से एक अरुण सिन्हा ‘नवहिंद टाइम्स’(गोवा) के संपादक पद से हाल में सेवानिवृत हो गए।
वे अब फ्रीलांसर हैं।
बिहार के मूल निवासी अरुण फरीदाबाद में बसेंगे।
मैं अरुण सिन्हा के लेखन व रिपोर्टिंग का बहुत दिनों से प्रशंसक रहा हूं।
अरुण उन पत्रकारों में नहीं रहे जो तथ्यों से भी यदाकदा खिलवाड़ कर देते हैं।
कुछ समय तक हमलोग एक्सप्रेस ग्रूप में साथ-साथ रहे।
पटना आॅफिस में वे इंडियन एक्सप्रेस में थे और मैं जनसत्ता में।
भागलपुर अंधाकरण कांड का भंडाफोड़ अरुण सिन्हा ने ही किया था।
उसके अतिरिक्त भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग कीं।
इंदिरा गांधी की चर्चित बेलछी यात्रा की सही रिपोर्टिंग अरुण ने ही की थी।
वे इंदिरा जी के साथ वहां गए थे।
मैंने देखा है कि अरुण जब भी किसी खास खबर पर काम करते थे,उसमें वे तथ्य जुटाने में काफी मेहनत करते थे।
फ्रीलांसर होने के कारण अब देश के अनेक प्रकाशनों में उन्हें पढ़ने का मौका हमें मिलेगा।
अरुण को जानने व पसंद करने वाले लोग देश भर में हैं।
......................................
1 फरवरी, 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें