रविवार, 6 फ़रवरी 2022

    भ्रष्टाचार का दीमक देश को खोखला कर रहा

        --नरेंद्र मोदी,

  .............................................................

मनी लाउंडरिंग का अपराध हत्या से भी अधिक जघन्य

      --भारत का सुप्रीम कोर्ट

...............................................................

जब लोकतंत्र के दोनों स्तम्भ भ्रष्टाचार से इतना दुखी तो भ्रष्टों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करने में देरी क्यों हो रही-----भारत की जनता

................................................... 

सुरेंद्र किशोर

......................................

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक ही कहा है कि भ्रष्टाचार का दीमक देश को खोखला कर रहा है।

इससे अधिक सही बात और कुछ भी नहीं हो सकती।

किंतु लगता है कि न तो सारे दीमकों की पहचान हो पा रही है और न ही उन पर पर्याप्त कीटनाशक दवाएं ही छिड़की जा रही हंै।

  दरअसल सबसे बड़ा ‘दीमक’ तो सांसद-विधायक फंड की कमीशनखोरी है।

 मात्रा के अनुपात में इसका कुप्रभाव बहुत अधिक है।

अनेक अफसरों व जन प्रतिनिधियों को इसी स्तर से गलत करने की प्रेरणा मिल जाती है।

यह बात सही है कि कुछ जन प्रतिनिधि नजराना-शुकराना स्वीकार नहीं करते।

किंतु यह भी सही है कि अधिकतर जन प्रतिनिधि स्वीकार करते हैं।

..............................................  

 5 फरवरी 22


ण्


कोई टिप्पणी नहीं: