सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

 राहुल गांधी का सराहनीय कदम

.............................

दबाव के बावजूद राहुल गांधी ने पंजाब में नवजोत

सिंह सिद्धू को सी.एम.चेहरा नहीं बनाया।

यह दलहित -देशहित में राहुल का सराहनीय कदम है।

...........................

मनमोहन सिंह के प्रधान मंत्रित्वकाल में भी राहुल ने 

एक अच्छा काम किया था।उन्होंने उस अध्यादेश की काॅपी को सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था जो सजायाफ्ता नेताओं की सांसदी-विधायिकी बचाने के लिए जारी किया गया था।

हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कह दिया कि 

‘‘अध्यादेश को बकवास कहना मेरी गलती थी।’’(3 अक्तूबर, 2013)  

वैसे राहुल का विरोध उस समय काम कर गया।अध्यादेश कानून नहीं बन सका।

..................................

सुरेंद्र किशोर

7 फरवरी 22


कोई टिप्पणी नहीं: