अब समझ में आया कि प्रधान मंत्री प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं करते ?!!!
..................................................
सुरेंद्र किशोर
........................................
जो नेता लोग लगातार यह सवाल उठाते रहे हैं कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं करते,पत्रकारों का सामना क्यों नहीं करते,वही लोग आज 14 टी.वी.एंकरों का सामना करने से भाग रहे हैं।
ऐसा क्यों भाई ?
.................................
ठीक है।
कोई बात नहीं।
उनका सामना मत कीजिए।
आपको यदि कुछ खास एंकरों के बहिष्कार का अधिकार है,
तो उसी तरह किसी प्रधान मंत्री को भी प्रेस कांफ्रंेस नहीं करने का अधिकार है।
.............................
उम्मीद है कि अब आप यह सवाल नहीं करेंगे कि मोदी प्रेस कांफे्रंस क्यों नहीं करते।
....................................
एक भूली-बिसरी याद
.............................
अस्सी के दशक की बात है।
पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई पटना आए थे।
उनका सत्येंद्र नारायण सिंह के आवास पर प्रेस कांफ्रंेस था।
मैं भी उसमें शामिल था।
एक वरिष्ठ संवाददाता से मोरारजी भाई का संवाद की जगह ‘विवाद’ हो गया।
देसाई जी ने तुनक कर कहा कि
‘‘मैंने जीवन में कभी पत्रकार सम्मेलन नहीं बुलाया।’’
...........................
बाद में पता चला कि सत्येंद्र बाबू के यहां से पत्रकारों को निमंत्रण चला गया था।
संभव है कि मोरारजी भाई को कहा गया होगा कि प्रेस वाले आ रहे हैं,बात कर लीजिए।
उससे पार्टी का थोड़ा प्रचार हो जाएगा।
................................
16 सितंबर 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें