हमारे कुछ नेता अपने जीवन की संध्या बेला में
-------------
सुरेंद्र किशोर
.....................................
1.-‘‘ऐसा आरोप मैंने कभी नहीं लगाया कि राजीव गांधी ने बोफोर्स सौदे में दलाली ली।’’
----पूर्व प्रधान मंत्री वी.पी.सिंह
सन 2004
.....................................
4 नवंबर, 1988 को वी.पी.सिंह पटना में जन सभा को संबोधित कर रहे थे। संवाददाता के रूप में मैं वहां मौजूद था।
उन्होंने स्विस बैंक का एक खाता नंबर बताया।
कहा कि उसी खाते में बोफोर्स दलाली का पैसा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह खाता लोटस नाम से है।
लोटस और राजीव का एक ही मतलब है।
(पढ़िए-जनसत्ता-5 नवंबर 1988)
.....................................
2.-पूर्व प्रधान मंत्री व कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने हाल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की।
जबकि कांग्रेस कभी मोदी की तारीफ नहीं करती।
जीवन की संध्या बेला में कुछ दूसरे ही प्रकार के विचार आते हैं।
......................................
3.-
सन 2019 की फरवरी में सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने लोक सभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि मेरी इच्छा है कि आप फिर से प्रधान मंत्री बनें।
-------------------
4.-पूर्व प्रधान मंत्री एच.डी.देवगौडा ने हाल में कहा कि अगला लोक सभा हम भाजपा के साथ मिलकर लड़ंेगे।
.................................
18 सितंबर 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें