गुरुवार, 21 सितंबर 2023

     एक गरीब उम्मीदवार ने गरीबों से वादा किया कि सत्ता में आने के बाद हम गरीबी हटा देंगे।

    पर,अगले चुनाव के समय जब गरीब ने (पांच साल मंे अमीर भए उस) विधायक से सवाल पूछा तो सत्ताधारी ने कहा कि ‘‘संयम रखिए,हम पता लगाएंगे कि गरीबी है कहां ?

मेरे आसपास तो कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है।’’

....................................

--सुरेंद्र किशोर

    20 सितंबर 23

 

 


कोई टिप्पणी नहीं: