मंगलवार, 26 सितंबर 2023

 या तो अगले चैराहे पर योगी राज की तरह यमराज बैठाओ या गवाहों की कड़ी सुरक्षा का ठोस प्रबंध करो।अन्यथा पलायन जारी रहेगा।

’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ 

दृश्य-एक 

................

पटना जिले के खुसरूपुर में हाल में दलित महिला को निर्वस्त्र करके पीटा गया था।

उस संबंध में आज के दैनिक भास्कर ने जो खबर दी है,उसका शीर्षक है--महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने वाला अब दे रहा सुलह की धमकी,

आरोपी का डर ऐसा कि पीड़िता ने बेटा-बेटी और पत्नी को रिश्तेदार के यहां भेजा

......................................

दृश्य-2

......................

हाल में एक ऐसे परिवार से संपर्क हुआ जो पटना से जाकर भोपाल में बस गया है।

पूछा गया कि वहां क्यों बसे ?

उसने बताया कि हम लोग कमजोर वर्ग(बढ़ई)के हैं।

पटना में दबंग परेशान करते थे।

पुलिस भी हमारी मदद नहीं करती थी।

पुलिस कहती थी कि पेट्रोलिंग और इमरजेंसी ड्यूटी के लिए हमारी गाड़ी के लिए सरकार पर्याप्त पेट्रोल नहीं देती।

इसलिए जब आप बुला दीजिएगा, तभी हम नहीं आ सकते।

भोपाल में ऐसा कोई भय नहीं रहता है।

लगता है कि पुलिस तत्काल रिस्पोंस करेगी।

.....................................

दृश्य-3

......................

करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में वहां के नौजरपुर गांव में लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई।

केस वापस लेने के लिए अपराधियों ने लड़की के पिता पर दबाव बनाया।

पिता जब नहीं माने तो उनकी हत्या कर दी गयी।

पिता की लाश के पास बैठी बेटी बोली कि हत्यारों का एनकाउंटर हो।

तभी मिलेगी शांति।

मुख्य मंत्री योगी बोले उन अपराधियों के खिलाफ रासुका लगेगा।

..............................

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो लड़कियों को छेड़ेगा, अगले चैराहे पर यमराज उसका इंतजार करेगा।

वहां यमराज से उनकी मुलाकात भी हो रही है।

पैर में गोली मारी जा रही है ताकि वह फिर कोई क्राइम करके भागने की स्थिति में ही न रहे।

........................................

दृश्य-4

............................

सन 2021 की बात है।

महाराष्ट्र के जलगांव के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने (बलात्कार के )आरोपित युवक से पूछा कि क्या वह पीड़िता से शादी करेगा ?

ऐसा नहीं करने पर आरोपी को सरकारी नौकरीे गंवाने के साथ जेल जाना पड़ेगा।

याद रहे कि आरोपी पहले से शादीशुदा था।

यह उपाय सही है या गलत,इस पर जनता खास कर पीड़िता को सोचना है।

अधिक लोग तो,यहां तक कि यू.पी.के शांतिप्रिय मुस्लिम भी, योगी राज के उपाय को ही पसंद कर रहे हैं,भले वह कानून की किताब के अनुकूल न हो।

..............................

दृश्य-5

............................

सुप्रीम कोर्ट कई बार इस देश की सरकारों से यह कह चुका है कि वह गवाहों की सुरक्षा का पक्का उपाय करे।

पर बहाना है कि सरकारों के पास अमेरिका जितना साधन नहीं है।

हां,हमारे देश के अधिकतर नेता अब चार्टर्ड प्लेन से जरूर दौरा करते हैं।वह साधन कहां से आता है ?

याद रहे कि अमेरिकी सरकार गवाह सुरक्षा कार्यक्रम पर भारी खर्च करती है।

......................

दृश्य-6

..............

एक टी.वी.कार्यक्रम से

...................

कनाडा की सड़क के बगल में खड़े दो प्रवासी भारतीय आपस में बातचीत कर थे।

एक ने पूछा-तुम्हें कनाडा ने क्यों आकर्षित किया ?

अन्य बातों के अलावा उसने यह भी कहा कि यहां की सड़कों पर ट्राफिक नियमों का सख्ती से पालन होता है।भारत के तो लगभग हर नगर में ट्राफिक अराजकता है।

........................

दृश्य-7

...................

भारत क्या करे ?

1.-गवाह संरक्षण व्यवस्था पर जरूरत के अनुसार खर्च करे।

2.-पुलिस घटनास्थल पर त्वरित गति से पहुंच सके,इसके लिए उसे वाहन और पेट्रोल का पं्रबध हो।

3.-दूर-दराज के इलाकों से पुलिस थानों की दूरी कम हो।यानी थानों-चैकियों की संख्या बढ़ाई जाए।

4.-कोई डरा हुआ नागरिक अपनी जान पर खतरा महसूस करता है और थानेदार को फोन करता है तो उस फोन काॅल के रिकार्ड का पुलिस मुख्यालय मोनिटरिंग करे।

5.-जरूरतमंद लोगों को आग्नेयास्त्र के लाइसेंस देने में उदारता बरती जाए।

................................

26 सितंबर 23   


 


कोई टिप्पणी नहीं: