सत्ता और पुरस्कार से दूर रहने वाली
मशहूर लेखिका गीता मेहता का निधन
..............................................
सुरेंद्र किशोर
.......................................
पद और पुरस्कार के सम्मोहन से दूर 80 वर्षीया लेखिका सह पत्रकार गीता मेहता का हाल में नई दिल्ली में निधन हो गया।
मशहूर लेखिका गीता मेहता ओडिशा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन थीं।
कुछ साल पहले नवीन पटनायक ने उनसे आग्रह किया था कि आप राजकाज में हमारा सहयोग कीजिए।
पर,गीता मेहता ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था।
स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्य मंत्री दिवंगत बीजू पटनायक की पुत्री गीता को भारत सरकार ने सन 2019 में पद्म सम्मान से सम्मानित करने का आॅफर किया था।
उन्होंने उसे भी स्वीकार नहीं किया।
...........................
22 सितंबर 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें