खबर है कि कल राजस्थान हाई कोर्ट ने राबर्ट वाड्रा को
कोई राहत नहीं दी।
उधर अन्य अदालत से पी.चिदम्बरम को अब तक आठवीं बार राहत मिल चुकी है।
लगता है कि राहत पाने के मामले में चिदम्बरम के पास कोई खास कानूनी ‘मंत्र’ है।उस मंत्र से वे वाड्रा को लाभान्वित क्यों नहीं कर रहे हैं ? आश्चर्य होता है।
याद रहे कि अखबारों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यह कहना कठिन है कि चिदम्बरम अधिक ‘मालधनी’ हैं या वाड्रा !
कोई राहत नहीं दी।
उधर अन्य अदालत से पी.चिदम्बरम को अब तक आठवीं बार राहत मिल चुकी है।
लगता है कि राहत पाने के मामले में चिदम्बरम के पास कोई खास कानूनी ‘मंत्र’ है।उस मंत्र से वे वाड्रा को लाभान्वित क्यों नहीं कर रहे हैं ? आश्चर्य होता है।
याद रहे कि अखबारों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यह कहना कठिन है कि चिदम्बरम अधिक ‘मालधनी’ हैं या वाड्रा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें