गुरुवार, 3 जनवरी 2019

ललित नारायण मिश्र की आज पुण्य तिथि है।
 1975 में समस्ती पुर में उनकी हत्या कर दी गयी थी।
उनकी हत्या से संबंधित मुकदमा एक ऐसा नमूना मुकदमा है,जो शायद दुनिया के इतिहास में अकेला मामला है।
ललित बाबू जिस दल में थे,उसी दल की सरकार की सी.बी.आई.ने असली हत्यारे को बचा कर किसी और को कोर्ट से सजा दिलवा दी।
जिन्हें लोअर कोर्ट से सजा हुई है,उनके बारे में ललित बाबू ़के भाई डा.जगन्नाथ मिश्र व उनके पुत्र विजय कुमार मिश्र ने कोर्ट में कहा था कि इनसे ललित बाबू की कोई दुश्मनी नहीं थी।@2019@
  

कोई टिप्पणी नहीं: