मंगलवार, 1 जनवरी 2019

दिनेश सिंह बिहार के समस्ती पुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के चापर गांव के निवासी हैं।यह गांव गंगा नदी के पास है।
उन्होंने सूचित किया है कि चापर में पानी मंे आर्सेनिक की मात्रा बढती़ जा रही है।
जहरीला पानी पीने से लोग मर रहे हैं।
जिस  नलकूप की गहराई 150 फीट है,उसके पानी में भी आर्सेनिक है।लोग क्या करें कुछ समझ में नहीं आता। 

कोई टिप्पणी नहीं: