मंगलवार, 29 सितंबर 2020

 अलबर्ट एक्का भवन में 

काॅफी हाउस बने

.....................

पटना के निकट गंगा नदी पर निर्मित गांधी सेतु का 

शुभारम्भ 1982 में हुआ था।

अब उसका फिर से निर्माण हो रहा है।

पटना के अदालतगंज के विशाल परिसर में स्थित अलबर्ट एक्का भवन का 1984 में उद्घाटन हुआ था।

पर, इतने ही साल में वह जर्जर हो गया। 

वहां फिर से नए व भव्य भवन का निर्माण होने जा रहा है।

कोइलवर में सोन नद पर अंग्रेजों ने किस साल पुल बनवाया था ?

फिर भी अब भी उस पर आवागमन जारी है।

जब नवीन अलबर्ट एक्का भवन बने तो उसमें ‘काॅफी हाउस’ 

भी खुलना  चाहिए।

पटना में उसका अभाव खटकता है।

शासन को चाहिए कि वह उस भवन में काॅफी हाउस के लिए स्थान उपलब्ध कराए।

कभी काॅफी बोर्ड द्वारा संचालित पटना स्थित काॅफी हाउस के बंद हो जाने के बाद यहां उसकी कमी महसूस की जाती रही है।  

......................................

25 सितंबर, 2020 के प्रभात खबर,पटना में प्रकाशित 

मेरे काॅलम कानोंकान से।


कोई टिप्पणी नहीं: