शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

    मीडिया ट्रायल तब और अब !

 ......................................

जो लोग वर्षों तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह का ‘‘मीडिया

ट्रायल’’ करते रहे,उन्हीें लोगों को आज इस बात पर सख्त एतराज है कि रिया चक्रवर्ती और फिल्मी दुनिया के नशेड़ियों-गंजेड़ियों का मीडिया ट्रायल क्यों हो रहा है ?

अरे भई, कोई नहीं कह रहा है कि फिल्मी दुनिया के सारे लोग नशा करते हैं।

.............................

दरअसल इस देश के किसी नेता पर जब भ्रष्टाचार -अपराध के सिलसिले में मुकदमा दायर होता है, वह गिरफ्तार होता है,उसे सजा होती है तो वह कहता है कि हमारी जाति का अपमान हो रहा है।

  उसी तरह फिल्मी दुनिया के किन्हीं खास लोगों पर जब नशेड़ी होने का आरोप लगता है तो उस दुनिया के कुछ लोग उस आरोप को पूरी फिल्मी दुनिया पर फैला देते हैं।

उन्होंने संभवतः यह सब नेताओं से सीखा है।

........................

--सुरेंद्र किशोर-16 सितंबर 20


कोई टिप्पणी नहीं: