गुरुवार, 24 सितंबर 2020

 बिहार के डी.जी.पी.का प्रभार संभालने के बाद 

एस.के.सिंघल ने कहा कि 

‘‘पुलिस में अधिकतर मामलों में 

सिपाही,दारोगा और इंस्पेक्टर पर ही जिम्मेदारी तय होती थी।

पर, अब ऐसा नहीं होगा।

राजपत्रित पुलिस अधिकारियांे यानी एस.पी.,डी.एस.पी.और उससे ऊपर के अफसरों को भी अब जिम्मेदारी लेनी होगी।’’

.....................................

एक जानकार ने बताया कि सिंघल साहब ने पुलिस के मर्ज 

को पहचान लिया है।

यदि उनकी उपर्युक्त इच्छा पूरी हुई तो बहुत फर्क आएगा।

हालांकि पूरी होने की राह में बहुत सी बाधाएं हैं।

...................................

--सुरेंद्र किशोर-24 सितंबर 20



कोई टिप्पणी नहीं: