कपिल सिबल साहब,रोना रोने के बदले
आप उन भाजपाइयों के खिलाफ अदालत क्यों
नहीं जाते जिन्हें आप भ्रष्ट मानते हैं ?
......................................
सुरेंद्र किशोर
...............................
मशहूर वकील कपिल सिबल कह रहे हैं कि केंद्र सरकार या भाजपा शासित राज्यों का एक भी नेता या मंत्री सरकारी एजेंसियों के निशाने पर नहीं है।
................................
सिबल साहब, यदि आपकी यह बात सही भी हो तो यह कौन सी नयी बात है ?
आप जिस कांग्रेस दल में हाल तक थे, उस दल की सरकार ने कब ऐसा कोई काम किया था ?
हां,लेकिन यह काम रुका तो नहीं रहा।
.......................
डा.सुब्रहमण्यन स्वामी ने अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ नपुंसक
गुस्सा दिखाने के बदले बारी -बारी से अदालत की शरण ले ली थी।
2 जी केस,नेशनल हेराल्ड केस और जय ललिता मामले को तार्किक परिणति तक पहुंचाने का श्रेय स्वामी को ही जाता है,किसी सरकार ने उसकी पहल नहीं की थी।
डा.स्वामी ने बारी -बारीे से अपनी निजी शिकायतें कोर्ट में दाखिल की थीं।
स्वामी ने आपकी तरह मीडिया के सामने सिर्फ रोना नहीं रोया।
इस देश में कोई भी ‘प्रायवेट परसन’ अब किसी बड़े से बड़े नेता के भ्रष्टाचार के खिलाफ निजी शिकायत कोर्ट में दायर करने का पूरा अधिकार रखता है।
कई साल पहले स्वामी की ही मांग पर यह अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने आम जनता को दे दिया।
कपिल सिबल साहब,आप तो बड़े वकील हैं।स्वामी से भी अधिक चतुर-चालाक हैं।आपको तब से जानता हूं जब ससंद में भ्रष्ट जज
रामा स्वामी के बचाव में आप बहस कर रहे थे।
....................................
आप सुप्रीम कोर्ट प्रदत्त इस अधिकार का सहारा लेकर ‘भ्रष्ट भाजपाइयों’ को सबक क्यों नहीं सिखा देते ?
आम जनता तो यही चाहती है कि भ्रष्ट ,अपराधी और देशद्रोही लोग चाहे जिस किसी दल में हों,उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए।तभी यह देश बचेगा।
लेकिन मैं जानता हूं कि आप वैसा नहीं करेंगे जैसा स्वामी ने किया।
आप एकतरफा अभियान ही चलाएंगे।
अब भी बड़ी फीस का मोह छोड़कर देश के लुटेरों के खिलाफ भी कुछ करिए।आपका प्रतिभा का देश सदुपयोग चाहता है।
मुझे याद है।राफेल विवाद के समय कपिल सिबल से एक पत्रकार ने पूछा था--इस घोटाले के खिलाफ आप कोर्ट कब जा रहे हैं ?
सिबल का जवाब था-सबूत मिलते ही कोर्ट जाऊंगा।
पर आपको आज तक सबूत नहीं मिला।उधर बिना सबूत के राहुल गांधी राफेल पर दुष्प्रचार करते रहे।
नतीजतन जनता ने राहुल और कांग्रेस को चुनाव में सजा दे दी।आगे भी देगी।
....................................
इसलिए मुझे लगता है कि मीडिया के समक्ष बातें बनाने और रोना रोने के सिवाय आपके पास कोई चारा नहीं है।
..........................
11 मार्च 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें