शुक्रवार, 17 मार्च 2023

 ब्रिटेन की पुलिस कानून तोड़ने पर वहां के 

प्रधान मंत्री तक को टोक सकती है।

................................

पर, हमारे यहां का आपराधिक पृष्ठभूमि का मामूली (सत्ताधारी) जन प्रतिनिधि भी पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी अपने ठेंगे पर रखता है।

..................................................................

ऐसे ही नहीं हम सदियों तक विदेशियों के गुलाम रहे

................................... 

सुरेंद्र किशोर

.............................

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति बिना ‘चेन’ बांधे अपने कुत्ते के साथ लंदन के हाइड पार्क घूमने गए

तो पुलिस ने उन्हें टोकते हुए नियमों की याद दिलाई।

उसके बाद कुत्ते को बांध दिया गया।

उससे पहले चलती कार में बेल्ट नहीं लगाने के कारण प्रधान मंत्री सुनक पर जुर्माना लगाया गया था।

..........................................

---राष्ट्रीय सहारा

16 मार्च 2023

...........................

इससे पहले ब्रिटेन की प्रधान मंत्री मार्गरेट थेचर के पुत्र और अमरीकी राष्ट्रपति बुश की बेटी के साथ वहां के कानून ने काम किया था।

................................

हमारे देश में तो थोड़े प्रभाव वाले लोगों के खिलाफ भी कई बार कानून काम नहीं कर पाता।

इसीलिए तो हम सदियों तक गुलाम रहे और वे लोग हमारे शासक।

...................................

यह कोई अजूबी बात नहीं है कि हमारे देश के बड़े- बड़े नेतागण सार्वजनिक धन की भीषण चोरी कौन कहे,भयंकर डकैती कर लेने के बावजूद इन दिनों चिल्ला रहे हैं कि कानून को हमें छूने तक की हिम्मत क्यों और कैसे हो रही है ?

ऐसा देश कितने दिनों तक स्वतंत्र बना रह पाएगा ?

हां, अब गुलामी पहले जैसी नहीं होगी।

यदि नेता के वेश में चोर-डकैत सत्ता पर हावी हो गए तो देर -सबेर हमारा हाल भी पाकिस्तान-श्रीलंका आदि जैसा हो सकता है।

.................................

 16 मार्च 23



कोई टिप्पणी नहीं: