एक सवाल का जवाब आगे की राजनीति
और देश की दशा-दिशा बता देगा
..............................
सुरेंद्र किशोर
..................................
किसी ‘सेक्युलर या वाम’ नेता या प्रगतिशील बुद्धिजीवी या पत्रकार
से एक सवाल करके देख लीजिए।
आपको तुरंत पता चल जाएगा कि उसकी धर्म निरपेक्षता
एकतरफा है या संतुलित।
......................
पूछिए--
पाॅपुलर फं्रट आॅफ इंडिया हथियारों के बल पर सन 2047
तक इस देश को इस्लामिक राज्य बनाना चाहता है।
उसके लिए वह संगठन बड़े पैमाने पर हथियार भी बांट रहा है।
पर, उसके खिलाफ अब तक आपका कोई मीडिया बयान या
लेख क्यों सामने नहीं आया ?
................................
इन पंक्तियों का लेखक अपने बारे में बता देना चाहता है।
हम भारतीय संविधान के आधार पर ही शासन जारी रखना चाहते हैं न
कि किसी धर्म के आधार पर।
हां,यह भी चाहते हैं कि राजनीति आज की अपेक्षा कम खर्चीली हो।
चुनाव में भी कम खर्चे हों।राजनीति के अपराधीकरण और अपराध के राजनीतिकरण की समस्या पर काबू पाया जाए।
जातीय-सांप्रदायिक वोट बैंक से चुनाव को प्रभावित न होने दिया जाए,इसके लिए कठोर कानूनी उपाय हांे।
...............................
10 मार्च 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें