जले तेल का बार -बार इस्तेमाल करने वाले
होटल - ढाबों की निगरानी शुरू
..........................................................................
बड़े रेस्तरां में इस्तेमाल खाद्य तेल का
अब ब्योरा देना होगा।
.............................................
आज के ‘हिन्दुस्तान’ में नई दिल्ली से छपी खबर के यही शीर्षक हैं।
................................................
याद रहे कि बार- बार इस्तेमाल तेल के फिर से इस्तेमाल से पकाए गए भोज्य पदार्थ खाने से कैंसर होता है।
पर इसकी ओर से सरकारी एजेंसियां लापारवाह रही हैं।
उन्हें तो सिर्फ नजराना व शुकराना से मतलब होता है।
इधर सरकार के किसी कत्र्तव्निष्ठ व्यक्ति को पता चला कि बड़े होटलों में इस्तेमाल हुए खाद्य तेल को 20 -25 रुपए लीटर ढाबों और छोटे होटलों को बेच दिया जाता है ताकि वे उसका बार- बार इस्तेमाल कर सकंे। उनको देश में फैल रहे कैंसर से क्या मतलब ?
..........................................................................................
अब रोजाना 50 लीटर से अधिक तेल
की खपत करने वाले होटलों को यह हिसाब देना होगा कि वे इस्तेमाल किए गए तेलों का क्या करते हैं ?
................................................................................................
बार-बार तेल इस्तेमाल करने वालों के लिए सजा का भी प्रावधान है।
क्या आपने कभी सुना कि इस दफा में किसी को देश में
कहीं गिरफ्तार किया गया है ? मैंने तो नहीं सुना।
ऐसे ही चलती रही हंै हमारी सरकारें।
पता नहीं , आगे भी यह कार्रवाई जारी रह पाएगी या नहीं ?
20 मई 2019
होटल - ढाबों की निगरानी शुरू
..........................................................................
बड़े रेस्तरां में इस्तेमाल खाद्य तेल का
अब ब्योरा देना होगा।
.............................................
आज के ‘हिन्दुस्तान’ में नई दिल्ली से छपी खबर के यही शीर्षक हैं।
................................................
याद रहे कि बार- बार इस्तेमाल तेल के फिर से इस्तेमाल से पकाए गए भोज्य पदार्थ खाने से कैंसर होता है।
पर इसकी ओर से सरकारी एजेंसियां लापारवाह रही हैं।
उन्हें तो सिर्फ नजराना व शुकराना से मतलब होता है।
इधर सरकार के किसी कत्र्तव्निष्ठ व्यक्ति को पता चला कि बड़े होटलों में इस्तेमाल हुए खाद्य तेल को 20 -25 रुपए लीटर ढाबों और छोटे होटलों को बेच दिया जाता है ताकि वे उसका बार- बार इस्तेमाल कर सकंे। उनको देश में फैल रहे कैंसर से क्या मतलब ?
..........................................................................................
अब रोजाना 50 लीटर से अधिक तेल
की खपत करने वाले होटलों को यह हिसाब देना होगा कि वे इस्तेमाल किए गए तेलों का क्या करते हैं ?
................................................................................................
बार-बार तेल इस्तेमाल करने वालों के लिए सजा का भी प्रावधान है।
क्या आपने कभी सुना कि इस दफा में किसी को देश में
कहीं गिरफ्तार किया गया है ? मैंने तो नहीं सुना।
ऐसे ही चलती रही हंै हमारी सरकारें।
पता नहीं , आगे भी यह कार्रवाई जारी रह पाएगी या नहीं ?
20 मई 2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें