रविवार, 12 मई 2019

युगांतरकारी चुनाव
----------
 वैसे तो हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है,पर इस देश का मौजूदा लोक सभा चुनाव युगांतरकारी साबित हो सकता है।
न सिर्फ नरेंद्र मोदी और उनके समर्थकों के लिए ,बल्कि उनके राजनीतिक व अन्य तरह के विरोधियों के लिए भी।
  इसलिए बेहतर होगा कि दोनों पक्ष अपनी -अपनी  जीत के लिए पूरा जोर लगा दें।लगा ही रहे हैं,पर अंतिम दौर में कुछ और जोर लगाएं।
अन्यथा,बाद में पछताना पड़ सकता है।
किसी को हराने-जिताने वाले अपने-अपने संकल्पों को वोट देकर जरूर पूरा करंे।
मुझे लगता है कि हार-जीत की स्थिति में दोनों पक्षों की दुनिया बदलने वाली है।किसी की सकारात्मक ढंग से बदलेगी तो किसी अन्य की नकारात्मक ढंग से।साथ ही देश की भी।
कैसे बदलेगी,यह मैं चुनाव रिजल्ट आने के बाद लिखूंगा। 
  मेरा इशारा किन संभावित-आशंकित स्थितियों की ओर है,उसको लेकर लोगबाग अपनी -अपनी सुविधा के अनुसार फिलहाल अनुमान के घोड़े दौड़ा ही सकते हैं।दौड़ाइए !
हालांकि कुछ चतुर -सुजान लोग समझ ही गए होंगे।
कुल मिलाकर मेरा आग्रह यह है कि मोदी को हराने या जिताने के इस ऐतिहासिक अवसर को 
हाथ से न जाने दें।
मतदान के दिन घर में बैठे रह जाएंगे तो बाद में आपको अफसोस ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: