पटना में गंगा नदी पर गांधी सेतु का शिलान्यास जिस दिन हुआ,उसी दिन राहुल गांधी का जन्म हुआ था।
शिलान्यास समारोह में मंच पर ही प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी
को यह खुशखबरी दी गई थी।
पर एक और संयोग देखिए।
बाद के वर्षों में गांधी सेतु की ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण दस साल में ही वह जर्जर हो गया।
उसी तरह लगता है कि राहुल गांधी की भी ठीक देखभाल नहीं हुई।
गांधी सेतु की तो इन दिनों भारी मरम्मत हो रही है।पूरा सुपर स्ट्रक्चर बदला जा रहा है।
यदि किसी व्यक्ति में कुछ कमी रह गई हो तो उसमें सुधार के लिए क्या किया जाए ?
आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकारा है।
क्या सुधार की दिशा मंे इस फटकार का कोई असर पड़ेगा ?
पता नहीं।
जरूरत तो हेवी मरम्मत की रही है,पर वंशवादी राजनीति में
भला किसी राजकुमार में बेहतर गुण विकसित करने की कोशिश करने का जोखिम कौन उठाए ! ?
शिलान्यास समारोह में मंच पर ही प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी
को यह खुशखबरी दी गई थी।
पर एक और संयोग देखिए।
बाद के वर्षों में गांधी सेतु की ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण दस साल में ही वह जर्जर हो गया।
उसी तरह लगता है कि राहुल गांधी की भी ठीक देखभाल नहीं हुई।
गांधी सेतु की तो इन दिनों भारी मरम्मत हो रही है।पूरा सुपर स्ट्रक्चर बदला जा रहा है।
यदि किसी व्यक्ति में कुछ कमी रह गई हो तो उसमें सुधार के लिए क्या किया जाए ?
आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकारा है।
क्या सुधार की दिशा मंे इस फटकार का कोई असर पड़ेगा ?
पता नहीं।
जरूरत तो हेवी मरम्मत की रही है,पर वंशवादी राजनीति में
भला किसी राजकुमार में बेहतर गुण विकसित करने की कोशिश करने का जोखिम कौन उठाए ! ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें