सोमवार, 20 मई 2019

एग्जिट पोल रिजल्ट--मेरा भरोसा टूडेज चाणक्य पर
--------------------------------
मेरा अपेक्षाकृत अधिक भरोसा ‘टूडेज चाणक्य’ पर रहता है।
इस बार उसके एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 300 और राजग को 350 सीटें मिलने जा रही है।
   2014 के लोक सभा चुनाव के एग्जिट पोल का टूडेज चाणक्य का आंकड़ा 340 का था।
  राजग को मिली थी  336 सीटें।
यानी वास्तविकता के सर्वाधिक करीब टूडेज चाणक्य ही रहा था।
  कई चुनावों से देख रहा हूं।एक या दो अपवादों को छोड़कर टूडेज चाणक्य अपेक्षाकृत अधिक सटीक रहा है।
  

कोई टिप्पणी नहीं: