बम विस्फोटों पर मौन क्यों ?
.................................................
हाल के हफ्तों में पाकिस्तानी खुफिया संगठन की मदद से संचालित जेहादी तत्वों के कारण बिहार के चार स्थानों में भीषण बम विस्फोट हुए।
क्या किसी तथाकथित सेक्युलर दल के किसी नेता ने इन विस्फोटों की सार्वजनिक तौर पर निंदा की ?
नहीं की।
वे पहले की ही तरह मौन रहे।
पर, उनका यह मौन क्या कहता है ?
कुछ कहता जरूर है।
आम लोग भी उस मौन का मतलब आसानी से निकाल
लेते हैं।
.....................................
तथाकथित सेक्युलर दल यह आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा
लोगों की धार्मिक भावना उभार कर वोट ले लेती है।
लेती होगी !
लेकिन आप क्या करते हैं ?
यदि सेक्युलर दलों ने इन विस्फोटों,पाक व आई.एस.आई.की निंदा की होती,तो भाजपा को कमजोर करने में उन्हें मदद मिलती।
पर, उन्हें तो डर लगता है कि निंदा करने से उनका ‘वोट बैंक’ नाराज हो जाएगा।
...................................
--सुरेंद्र किशोर
23 जून 21
1 टिप्पणी:
इसीलिए तो अब सो कॉल्ड सेक्यूलरों को अब लोग खारिज कर रहे हैं 🙏
एक टिप्पणी भेजें