कोई व्यक्ति आपको कितना महत्व देता है ?
....................................
इसकी जांच कैसे होगी ?
उसकी जांच की अभी मैं सिर्फ दो कसौटियां बताता हूं।
1.- जो व्यक्ति अक्सर आपको फोन करके अकारण आपका बहुमूल्य समय जाया करता है,उसी से कभी किसी का मोबाइल/फोन नंबर पूछ कर देख लीजिए।
आम तौर पर वह नहीं बताएगा।
अपवादस्वरूप ही शायद कोई बता भी दे !
कोई बहाना बना देगा जबकि उसके पास वह नंबर मौजूद रहने के ठोस कारण होंगे।
यदि वह आपसे अधिक उम्र का है, तब तो कत्तई नहीं बताएगा।
अपवादोें की बात और है।
.....................................
2.- किसी जानकार व्यक्ति से कभी आप यह कह कर देखिए कि
‘‘भई, फलां तथ्य का जरा पता लगाकर बता दीजिए।’’
यदि बता दे तो समझिए कि वह आपको महत्व देता है।
यदि नहीं बताए,तब आप अपना बहुमूल्य समय उसे फोन पर क्यों देते हैं ?
...............................................
कसौटियां और भी हैं।
पर,मैंने सिर्फ वैसी ही दो बातें बताईं जिनमें किसी का कोई खास खर्च नहीं होता-एक फोन काॅल के खर्च के सिवा।
...........................
--सुरेंद्र किशोर
28 अगस्त 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें