सोमवार, 14 नवंबर 2022

 यदि आपका रसोइया 100 में से 85 रोटियां जला दे 

तो क्या आप उसे नौकरी में फिर भी बनाए रखेंगे ?

..................................

सुरेंद्र किशोर

...............................

एक परपोता के परदादा के पास 100 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी।

परदादा जी के निधन के बाद उनके बेटे और पोते उनकी बरखी व जयंती मनाते रहे।

किंतु जब परपोते को पता चला कि परदादा जी ने ऐयाशी और भ्रष्टाचरण के कारण 100 एकड़ पुश्तैनी जमीन में से 85 एकड़ जमीन बेच दी थी तो परपोते ने अपने परदादा जी की जयंती कौन कहे,बरखी मनाना भी बंद कर दिया।

..........................

थोड़ा कहना ,बहुत समझना !!!

 .......................

14 नवंबर 22


कोई टिप्पणी नहीं: