बुधवार, 30 नवंबर 2022

 पहले केरल में कम्युनिस्ट सरकार के मंत्री

 और बाद में सुप्रीम कोर्ट के जज

    ..............................

      सुरेंद्र किशोर

   ......................................

वी.आर. कृष्णा अय्यर सन 1957-59 में सी.पी.आई.नेता नम्बूदरीपाद मंत्रिमंडल के सदस्य थे।

अय्यर साहब साठ के दशक मेें केरल हाई कोर्ट के जज हुए।

1973 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने।

............................

बहरूल इस्लाम सन 1962 और 1968 मंे कांग्रेस के टिकट पर राज्य सभा के सदस्य बने। 

सन 1972 में हाईकोर्ट जज बने।

1980 में सुप्रीम कोर्ट जज बने।

1983 में जज पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस के टिकट पर फिर राज्य सभा के सदस्य बन गए।

..............................

इन दिनों जजों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच तनातनी जारी है।

इसी संदर्भ में मैंने उपयुक्त तथ्यों से आपको अवगत कराया।

वैसे इस तरह के अन्य उदाहरण भी आपको मिल सकते हैं।

................................

सुरेंद्र किशोर

29 नवंबर 22 


1 टिप्पणी:

madan mohan sharma ने कहा…

सादर नमस्कार। अच्छा हुआ जो आप यहां आ गए। अब कोई भी आलेख नही छूटेगा। कई बार फेसबुक पर देखने से पहले ही स्क्रॉल हो जाता था।