बिना रुके-थके-हांफे छह मंजिला अपार्टमेंट
की सीढ़ियों से मैं पहुंच गया था छत पर
......................................
सुरेंद्र किशोर
..............................
इस बार मेरे परिवार ने पड़ोस में स्थित कौशिकी प्राइड अपार्टमेंट की छत पर छठ पूजा की।
यह छह मंजिला अपार्टमंेट है।
जाहिर है कि इसमेें लिफ्ट भी है और सीढ़ियां भी।
मैंने सोचा कि क्यों न सीढ़ियों से ऊपर पहुंचा जाए।
मैं छत पर पहुंच गया।
बिना रुके बिना थके और बिना हांफे !
..............................
किसी ने कहा कि इसका लक्षण यह है कि इस उम्र में भी आपका हर्ट स्वस्थ है।
मैंने कहा कि घुटने में भी तो कोई दर्द नहीं हुआ।
अब आप भी कुछ बताइए।
यानी, मुझे बढ़ावा दीजिए।
.....................
2 नवंबर 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें