निजी चैनलों पर सार्थक बहस की दरकार
.....................................
सुरेंद्र किशोर
.........................................
प्रश्न-
सार्थक डिबेट के लिए सर्वोत्तम निजी चैनल और सर्वश्रेष्ठ ऐंकर के नाम बताइए।
उत्तर-
चैनल का नाम है सी एन बी सी आवाज।
और ऐंकर हैं नीरज वाजपेयी।
................................
आज ही मैं सी.एनबी.सी.पर नीरज वाजपेयी के ‘‘ऐंकरत्व’’ में काॅलेजियम बनाम एन.जे.ए.सी.पर अत्यंत सार्थक बहस सुनकर आ रहा हूं।
मैं अपने व्यस्त रूटीन से समय निकाल कर जितने भी चैनल मैं देख पाता हूं,उनमें से मैंने यह चयन किया है।
संभव है कि किसी अन्य अच्छे चैनल में भी अच्छे ऐंकर हों
और जहां सार्थक बहस होती हो।
............................
अच्छे ऐंकर के लिए मेरी कुछ कसौटियां हैं।
वे हैं-
1-.जो ऐंकर ऐसे सर्वज्ञात गुंडा टाइप के आदतन अशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित न करें जो बहस को डिरेल करने के लिए जाने जाते हैं।
कुत्ते की तरह भौंकते रहते हैं और कभी -कभी मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं।
2.-जिन अतिथियों ने कभी डिबेट में गाली-गलौज की हो,मारपीट की हो या उसकी नौबत ला दी हो,उन्हें तो न बुलाए।
3.-एक साथ कई अतिथियों को बोलने -चिल्लाने का अवसर न दे।
4.-अपनी बारी से पहले बोलने वाले किसी उदंड अतिथि की आवाज तुरंत बंद कर देने की पक्की तकनीकी व्यवस्था कर दे।आदि आदि......
....................
16 नवंबर 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें