रविवार, 16 सितंबर 2018

एक नए अध्ययन के अनुसार तेजी से फैलने वाले कुछ पर्यावरणीय प्रदूषक आपके गुर्दों के स्वास्थ्य पर नुकसानदेह असर डाल सकते हैं।
लोग  दूषित मिट्टी ,पानी,भोजन और हवा के जरिए पर्यावरणीय प्रदूषक के संपर्क में आते हैं।
इस बीच ‘प्रभात  खबर’ का ‘पाॅलीथिन मुक्ति अभियान’ सराहनीय है।अखबार के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने ठीक  ही लिखा है कि ‘सामान्य सी दिखने वाली और बहु उपयोगी पाॅलीथिन हम सबके जी का जंजाल बन गयी है।’
चूंकि लोगों को जागरूक करने में मीडिया का बड़ा रोल है, इसलिए संपूर्ण  मीडिया को खुद, अपने परिजन ,अपने पाठकों -श्रोताओं व पूरे समाज के भले के लिए हर तरह के प्रदूषण के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: