बुधवार, 12 सितंबर 2018

कैसा लगेगा जब कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर पहुंच कर 
ड्राइविंग लाइसेंस और जन्म प्रमाण पत्र के लिए आपसे फार्म भरवाए और एक खास समय सीमा के अंदर उसे आपके घर पहुंचा दिया जाए ? पर इसके लिए आपको सरकारी आॅफिस में सिर्फ फोन करना होगा। और मिलने का समय तक करना होगा।
 होम डिलवरी के लिए 40 सेवाओं का चयन किया गया है।
   यह तो एक सपना लगता है,पर दिल्ली सरकार ने यह काम 10 सितंबर से शुरू भी करवा दिया है।
 मंगलवार की शाम तक दिल्ली के 74 लोगों के घर पर पहुंच कर सरकारी कर्मचारी फार्म भरवा चुके हैं।अन्य  624 लोगों से मुलाकात का समय भी कर्मचारी तय कर चुके हैं।
  मुख्य मंत्री केजरीवाल व हर संबंधित मंत्री इस अनोखी योजना की सख्त निगरानी कर रहे हैं।
 नियम बना है कि कोई भी फार्म मंत्री की सहमति के बिना रिजेक्ट नहीं किया जा सकता है।
 देखना है कि देश के सरकारी आफिसों के रग- रग में रचे-बसे  भ्रष्टाचार में लिप्त घाघ अफसर व कर्मचारी इस योजना को कैसे विफल करते हैं ?
   

कोई टिप्पणी नहीं: