गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

 14 साल के वनवास जैसा कठिन भी
 तो नहीं है 21 दिन का घरवास !!
मर्यादा पुरुषोत्तम की याद में 
आप भी तो जरा मर्यादा में रहिए !!!!
....................................... 
हमारे पूर्वज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तो 14 साल का 
वनवास स्वीकार कर सकते हैं।
पर, एक हमारे बीच कुछ लोग हैं जिन्हें मात्र 21 दिन का भी घरवास मंजूर नहीं है।
  इन दिनों मेरा भी मन कम से कम पड़ोस में जाता है जहां अक्सर हम शाम में गपशप किया करते थे।
पर, दिल को समझाता हूं ।
हम  भी मर्यादा में रहें ।
वनवास अवधि में राक्षसों को मारने के लिए 
श्रीराम को तीर-धनुष का इस्तेमाल करना पड़ा था।
हम तो सिर्फ अपने घरों में बंद होकर ही कोराना नामक महा राक्षस को पराजित कर सकते हैं।
................................
----सुरेंद्र किशोर -71 अप्रैल 2020

कोई टिप्पणी नहीं: