सोमवार, 6 अप्रैल 2020

   धरती के भगवान को सलाम !
      --सुरेंद्र किशोर --
देश के करीब 31 हजार चिकित्सकों ने भारत सरकार
से कहा है कि वे कोरोना महामारी से निपटने में सरकार
की मदद करना चाहते हैं।
  कल के टाइम्स आॅफ इंडिया के अनुसार वरीय सरकारी पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 इन चिकित्सकों में निजी चिकित्सक, सरकार तथा सेना के रिटायर चिकित्सक शामिल हैं।
  जहां चिकित्सा के काम में जुटे चिकित्सकों की जान पर खतरा है,कुछ डाक्टरों की जानें भी गईं हैं,वैसे में 31 हजार चिकित्सकों का ताजा आॅफर भावुक कर देने वाला है।
  यूं ही उन्हें ‘‘धरती का भगवान’’ नहीं कहा जाता है।
कोरोना महामारी की विपत्ति के इस अवसर पर पूरे चिकित्सा समुदाय ने जो सेवा भावना दिखाई है और दिखा रहे हैं,उससे एक बार फिर आम लोगों में 
इस पेशा के प्रति आदर बढ़ा है।
इससे पहले पेशे के कतिपय लोगों में कुछ भटकावों के कारण जरुर कमी आई थी।
--5 अप्रैल , 2020
  

कोई टिप्पणी नहीं: