आरोप एक पर है तो उसे
सब पर क्यों फैला रहे हो ?
अपनी जमात बढ़ाना चाहते हो ? !
......................................
1.- अपने देश में किसी भ्रष्ट नेता को भ्रष्टाचार
के आरोप में जब गिरफ्तार किया जाता है तो अन्य बातों के अलावा अपनी जाति का नाम लेकर वह यह भी कहता है कि
इस जाति को अपमानित किया जा रहा है।
2.-यदि किसी स्वार्थी नेता को कोई मलाईदार पद नहीं मिलता तो अन्य बातों के अलावा वह यह भी कहता है कि हमारी जाति को सम्मान नहीं मिल रहा है।
3.-अब जब तब्लीगी जमात के कारनामे उजागर किए जा रहे
तो कुछ ‘‘सांप्रदायिक तत्व’’ यह आरोप लगा रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है।
अरे .......तत्वो ! अखबारों में यह नहीं देख रहे हो कि अनेक प्रमुख मुस्लिम धर्म गुरु कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार को सहयोग करने के लिए अपने -अपने अनुयायियों
से अपील कर रहे हैं ?
अधिकतर लोग सहयोग कर भी रहे हैं।
तब एक तब्लीगी जमात के अभूतपूर्व कारनामों की
खबरों से मुस्लिम समाज कैसे बदनाम हो रहा है ? !!!
एक पर आरोप को सब पर क्यों फैला रहे हो ?
इसके पीछे तम्हारी कौन- सी ‘पाॅलिटिक्स है पार्टनर’ ???
................................
---सुरेंद्र किशोर --5 अप्रैल 20
सब पर क्यों फैला रहे हो ?
अपनी जमात बढ़ाना चाहते हो ? !
......................................
1.- अपने देश में किसी भ्रष्ट नेता को भ्रष्टाचार
के आरोप में जब गिरफ्तार किया जाता है तो अन्य बातों के अलावा अपनी जाति का नाम लेकर वह यह भी कहता है कि
इस जाति को अपमानित किया जा रहा है।
2.-यदि किसी स्वार्थी नेता को कोई मलाईदार पद नहीं मिलता तो अन्य बातों के अलावा वह यह भी कहता है कि हमारी जाति को सम्मान नहीं मिल रहा है।
3.-अब जब तब्लीगी जमात के कारनामे उजागर किए जा रहे
तो कुछ ‘‘सांप्रदायिक तत्व’’ यह आरोप लगा रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है।
अरे .......तत्वो ! अखबारों में यह नहीं देख रहे हो कि अनेक प्रमुख मुस्लिम धर्म गुरु कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार को सहयोग करने के लिए अपने -अपने अनुयायियों
से अपील कर रहे हैं ?
अधिकतर लोग सहयोग कर भी रहे हैं।
तब एक तब्लीगी जमात के अभूतपूर्व कारनामों की
खबरों से मुस्लिम समाज कैसे बदनाम हो रहा है ? !!!
एक पर आरोप को सब पर क्यों फैला रहे हो ?
इसके पीछे तम्हारी कौन- सी ‘पाॅलिटिक्स है पार्टनर’ ???
................................
---सुरेंद्र किशोर --5 अप्रैल 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें