अमेरिका में प्रति 10 लाख आबादी पर 1754 मौत
..............................................
दस लाख आबादी पर भारत में 133 मौत
....................................................
हालांकि हर जीवन बहुमूल्य है।
.....................................
इस देश के बिघ्नसंतोषी फिर भी कह रहे हैं
कि भारत गर्त में जा रहा है।
.......................................................
अमेरिका में कोरोना से 5 लाख 86 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत, जिसे गर्त में जाता बताया जा रहा है,वहां यह आंकड़ा दो लाख अब पहुंचा है।
अमेरिका की आबादी 33 करोड़ है।
भारत की आबादी 135 करोड़ है।
...........................................
.भारत में प्रति दस लाख आबादी पर मृत्यु दर सबसे कम है।
अंतरराष्ट्रीय औसत दस लाख पर 395 है और भारत में 133 है।
अमेरिका में प्रत्येक 10 लाख आबादी पर कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 1754 है।
........................................
प्रदीप सिंह,दैनिक जागरण-29 अप्रैल 21
.........................................
भारत में अमेरिका जैसा कानून का कठोर शासन होता तो
तो यहां और भी जानें बचाई जा सकती थीं।
अमेरिका में अदालती सजा की दर 93 प्रतिशत है।
भारत में सजा की दर 67 प्रतिशत है।
यानी, इस देश में कानून का डर कम है।
लोग खुलेआम कोरोना नियमों का उलंघन कर रहे हैं।
यदि यहां भी लोगों में कानून का डर होता तो यहां मृत्यु कम होती।
......................................
इसलिए अदालत, भारत सरकार व राज्य सरकारों को सोचना चाहिए की सजा की दर यहां कैसे बढ़े।
..........................................
--सुरेंद्र किशोर
29 अप्रैल 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें