रविवार, 11 अप्रैल 2021

   ममता बनर्जी वर्षों से नरेंद्र मोदी को

   सरेआम गुंडा कहती आ रही हैं।

  .................................................................

 आजादी के बाद ममता बनर्जी इस देश की संभवतः पहली 

मुख्य मंत्री हैं जो लगातार अपने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक रूप से गुंडा कहती रहती हैं।

   (22 दिसंबर, 2016 के दैनिक ‘‘द पायनियर’’ 

की संबंधित कटिंग की स्कैन काॅपी प्रस्तुत है।)

  इसके बावजूद कुछ अन्य बड़े नेता यह आरोप

लगाते रहते हैं कि इस देश में बोलने की आजादी नहीं है।

................................

इस देश के किसी चैक-चैराहे पर किसी मजबूत आदमी को आप जरा गुंडा कह कर देख लीजिए,आपका क्या 

हाल होता है !!

पर,चंडूखाने को छोड़ दें तो राजनीति ही ऐसी जगह है जहां आप किसी को कुछ भी कह कर बच सकते हैं।

क्या इसीलिए कुछ लोग राजनीति में नहीं जाना चाहते ?

........................................

सुरेंद्र किशोर

9 अप्रैल 21   


कोई टिप्पणी नहीं: