शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

        अरबपति नेताओं से  

       ..............................................

पटना के अदालतगंज स्थित जनशक्ति भवन में सी.पी.आई. के नेताओं ने कोरोना संक्रमितों के लिए हेल्पलाइन सेंटर खोला है।

भामाशाह फांउडेशन अपने ढंग से राहत के काम में जुटा है।

पटना के महिला काॅलेज की शिक्षिका अपराजिता कृष्णा भोजन का इंतजाम कर रही हैं तो गौरव राय आक्सीजन का।

 यह सूची लंबी है।

 इस बीच इस देश के वैसे नेतागण याद आते हैं जिन्होंने सरकारी कोष व अन्य तरीकों से अरबों रुपए लूट रखे हैं।

उनकी ओर से भी तो कोरोना मरीजों को कुछ मदद मिले !!

इससे उनके कुछ पाप धुल जाएंगे।

  आप जानते हैं कि देश भर में फैले वैसे अरबपति नेतागण कौन -कौन हैं !

यहां नाम लेने की जरूरत नहीं।

   जिस गरीब देश का नेता हर हफ्ते अपनी पुलिस से अपने व अपने आका के लिए सौ करोड़ रुपए की वसूली करवाता हो,उसकी ओर से या उसके आका की ओर से कोरोना पीड़ितों की कितनी व क्या मदद हो रही है ?

वैसे वह सौ करोड़ी नेता अकेला नहीं है।

अनेक ने कंबल ओढ़ की घी पिया है।

कुछ अब भी पी भी रहे हैं।

  जियो के टावर तोड़ने वालों व अंबानी

 को इस देश के हर मर्ज की वजह बताने वालों की अब उनके प्रति कैसी राय है जो अंबानी 

जीवनदायी आक्सीजन का इंतजाम कर रहा है ?

.....................................

29 अप्रैल 21



कोई टिप्पणी नहीं: