42 देशों को हथियार बेच रहा है भारत,
अमेरिका भी लाइन में
.....................................................
रक्षा मंत्रालय की रपट के अनुसार भारत फिलहाल 42 देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है।
इस देश के आयुध कारखानों द्वारा इस्रायल ,स्वीडन,यूएइ ,ब्राजील, बांग्लादेश, बुलगारिया देशों को हथियारों की बिक्री की जा रही है।
कतर, लेबनान, इराक, इक्वेडोर व जापान जैसे देशों
को भारत बाॅडी प्रोटेक्टिंग उपकरण निर्यात कर रहा है।
यू ए इ ने भारत से सर्वाधिक खरीद की है।
........................................
--प्रभात खबर,पटना-
2 अप्रैल 21
...................................
अब सवाल उठता है कि 2014 से पहले आयुध निर्यात की स्थिति क्या थी ?
तब क्या हम सिर्फ आयात ही करते थे या निर्यात भी ?
निर्यात भी तो कितने देशों को ?
क्या यह बात सच है कि हथियारों का आयात जारी रखने व उसे बढ़ाते रहने में 2014 से पहले सत्ताधारियों,पेशेवर दलालों व कुछ बिचैलिए मीडियाकर्मियों का निहितस्वार्थ था ?
क्या जानबूझकर हमारे अपने देश के आयुध कारखानों का विकास-विस्तार नहीं किया गया ?
क्या इसके पीछे कमीशनखोरी की सुविधा बरकरार रखने की मंशा थी ?
आज हमारे यहां जितने हथियारों का उत्पादन हो रहा है,उसमें बढ़ोत्तरी की भी योजना है ?
इस संबंध में कोई जानकार व्यक्ति हमारा ज्ञान बढ़ाए तो हथियारों की उपलब्धता के बारे में देश की मौजूदा स्थिति का भी पता चलेगा।
...................................
--सुरेंद्र किशोर-
2 अप्रैल 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें