रविवार, 25 अप्रैल 2021

    जान है तो जहान है !

  .........................................................

      सुरेंद्र किशोर  

  .......................................................

शिक्षा,स्वास्थ्य,संचार और सेना !

 सरकार के लिए ये प्रमुख जिम्मेवारी वाले क्षेत्र हैं।

प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं।

रहने भी चाहिए।

सरकार के लिए किसी तरह का व्यापार द्वितीय प्राथमिकता वाला क्षेत्र होना चाहिए।

कोरोना महामारी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारांे 

की भूमिका में बढ़ोत्तरी की जरुरत रेखांकित की है।

इसके साथ ही, इन चार क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के मौजूदा स्तर को भी कड़ाई से कम करना होगा।

मौजूदा महामारी संकट के दौर में देश की विभिन्न सरकारें व चिकित्सकगण भरसक 

अच्छा काम कर रहे हैं।

हां, कुछ राजनीतिक बयानबाजियांे को नजरअंदाज ही कर देना चाहिए।

 पर, इस संकट के दौर से निकल जाने के बाद सरकारों को  स्वास्थ्य के क्षेत्र पर खास तौर पर फोकस करना होगा।

आज अन्य लोगों के साथ -साथ राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं की परेशानी भी देखने लायक है।

अधिकतर छोटे -बड़े नेता लोग आॅक्सीजन, बेड या अन्य तरह की सुविधाएं , लोगों को दिलाने में बुरी तरह 

असमर्थ हो रहे हैं।

बड़े -बड़े चिकित्सक भी कभ- कभी इस काम में खुद को लाचार पा  रहे हैं।

उन्हें भी इस समस्या पर सोच-विचार करना होगा।

पुरानी कार्य शैली अब किसी की नहीं चलेगी। 

........................................

23 अप्रैल 21



कोई टिप्पणी नहीं: