चुनाव या बंगलादेशियों के लिए युद्ध !
--सुरेंद्र किशोर--
यदि चुनावी मुकाबला मुख्यतः बंगलादेशी घुसपैठियों के समर्थकों और विरोधियों के बीच हो तो रिजल्ट क्या होगा ?
आप खुद ही अनुमान लगा लीजिए।
इसके लिए किसी प्रशांत किशोर की गवाही की जरूरत ही क्या है !
14 जुलाई, 2004 को गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने संसद को बताया था कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की संख्या 57 लाख है।
पिछले 17 साल में वाम मोर्चा व ममता बनर्जी सरकारों के कार्यकाल में घुसपैठियों की संख्या बढ़ा-बढ़ाकर अपने वोट बैंक में वृद्धि करने के अलावा और क्या -क्या काम हुए हैं ?
............................................
--सुरेंद्र किशोर--11 अप्रैल 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें