केंद्र सरकार ने शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण की मंजूरी दे दी। इसे मैं मात्र एक पुल नहीं बल्कि सारण जिले के विकास का महा-द्वार कहूंगा। याद रहे कि अविभाजित सारण जिला मनिआर्डर इकोनाॅमी का जिला रहा है। ‘आबादी अधिक व जमीन कम’ वाला जिला।
यह पुल बन जाने के बाद दिघवारा से हाजीपुर तक ‘एक और नोयडा’ बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। पर, यह भी देखना है कि शेरपुर -दिघवारा गंगा पुल कितना शीघ्र बनकर तैयार होता है।
उम्मीद तो है कि हमलोगों के जीवनकाल में ही बन जाएगा !
13 जून 19
यह पुल बन जाने के बाद दिघवारा से हाजीपुर तक ‘एक और नोयडा’ बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। पर, यह भी देखना है कि शेरपुर -दिघवारा गंगा पुल कितना शीघ्र बनकर तैयार होता है।
उम्मीद तो है कि हमलोगों के जीवनकाल में ही बन जाएगा !
13 जून 19
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें