प्रधानमंत्री मोदी ने 12 जून को कहा कि ‘सभी मंत्री समय पर आफिस पहुंचें और कुछ मिनट का समय निकाल कर अधिकारियों के साथ मंत्रालय के कामकाज की जानकारी लें। घर से काम करने से बचना चाहिए।’
प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ी बात कही है। प्रकारांतर से उन्होंने यह बता दिया कि पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार कैसे चल रही थी। यानी पिछले कार्यकाल में कई मंत्री न तो समय पर आफिस जाते थे और न ही मंत्रालय के कामकाज में रुचि लेते थे। घर से काम करते थे।
ध्यान रहे कि मोदी ने कहा कि कुछ मिनट का समय निकाल कर! सब जानते हैं कि घर से काम करने का क्या मतलब होता है! इन सबके बावजूद मोदी यह सब बर्दाश्त करते रहे। क्योंकि 2014 में उनकी अपनी पार्टी को लोकसभा में बहुमत तो मिला था, पर बाद के दिनों में वह भी समाप्त -सा हो गया था।
अब उनका अपना ही पूरा बहुमत है। अब लगता है कि लापारवाह और इधर -उधर झांकने वाले मंत्रियों पर लगाम कस सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ी बात कही है। प्रकारांतर से उन्होंने यह बता दिया कि पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार कैसे चल रही थी। यानी पिछले कार्यकाल में कई मंत्री न तो समय पर आफिस जाते थे और न ही मंत्रालय के कामकाज में रुचि लेते थे। घर से काम करते थे।
ध्यान रहे कि मोदी ने कहा कि कुछ मिनट का समय निकाल कर! सब जानते हैं कि घर से काम करने का क्या मतलब होता है! इन सबके बावजूद मोदी यह सब बर्दाश्त करते रहे। क्योंकि 2014 में उनकी अपनी पार्टी को लोकसभा में बहुमत तो मिला था, पर बाद के दिनों में वह भी समाप्त -सा हो गया था।
अब उनका अपना ही पूरा बहुमत है। अब लगता है कि लापारवाह और इधर -उधर झांकने वाले मंत्रियों पर लगाम कस सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें