बिहार में दहेज की ताजा दर का मोटा—मोटी पता चला है। बिहार के एक गिरफ्तार इंजीनियर ने हाल में बताया कि मैंने अपनी बिटिया की शादी के लिए 2 करोड़ 36 लाख रुपए घर में रखे थे।
निगरानी दस्ते ने 14 लाख रुपए घूस लेते सुरेश प्रसाद सिंह को हाल गिरफ्तार किया। नकदी भी बरामद हुई। याद रहे कि उनकी बिटिया डाॅक्टर है। यानी डाक्टर भी है तो क्या हुआ!
लड़की वालों का दोहन तो होना ही है।
दरअसल जब कोई लड़की वाला वर की तलाश में निकलता है तो उसे अच्छी तरह पता चल जाता है कि जातिवाद कितना बेमतलब शब्द है। क्या किसी को कभी दया आती है कि बेचारे का अधिक दोहन नहीें किया जाए क्योंकि आखिर अपनी ही जति का तो है!
निगरानी दस्ते ने 14 लाख रुपए घूस लेते सुरेश प्रसाद सिंह को हाल गिरफ्तार किया। नकदी भी बरामद हुई। याद रहे कि उनकी बिटिया डाॅक्टर है। यानी डाक्टर भी है तो क्या हुआ!
लड़की वालों का दोहन तो होना ही है।
दरअसल जब कोई लड़की वाला वर की तलाश में निकलता है तो उसे अच्छी तरह पता चल जाता है कि जातिवाद कितना बेमतलब शब्द है। क्या किसी को कभी दया आती है कि बेचारे का अधिक दोहन नहीें किया जाए क्योंकि आखिर अपनी ही जति का तो है!
2 टिप्पणियां:
Thank you, I've recently been looking for information approximately this
topic for a long time and yours is the best I have found out so
far. But, what concerning the bottom line? Are you certain in regards to the supply?
When I originally commented I clicked the "Notify me when new comments are added" checkbox and now each time
a comment is added I get three emails with the same comment.
Is there any way you can remove people from that service?
Appreciate it!
एक टिप्पणी भेजें