गुरुवार, 27 जून 2019

जेपी सेनानियों की मदद में 
आगे आए आर.के.सिन्हा
-------------------------------
भाजपा के राज्य सभा सदस्य आर.के. सिन्हा ने कहा है कि
लोकनायक जयप्रकाश नारायण सामाजिक परिवत्र्तन संस्थान 
जेपी सेनानियों की देखभाल करेगा।
  श्री सिन्हा की यह पहल सराहनीय है।
बिहार सरकार उन जेपी सेनानियों को पेंशन देती है जिन्होंने कम से कम 3 महीने तक जेल यातना सही है।
 लेकिन जेपी सेनानियों की संख्या तो बहुत अधिक है।
होना यह चाहिए था कि जो सेनानी एक दिन के लिए भी जेल गए थे,उन्हें भी सरकार की तरफ से कुछ न कुछ मदद मिले।
महिला सेनानी के लिए यह नियम मौजूद है।
शायद अर्थाभाव के कारण राज्य सरकार सभी जेपी सेनानियों के लिए ऐसा आर्थिक प्रबंध सरकार नहीं कर सकी।
ऐसे में उन्हें किसी न किसी तरह से मदद करने के लिए  आर.के. सिन्हा आगे आए हैं तो यह अच्छी बात है।
इससे आज भी राजनीतिक आंदोलनों में शामिल होकर जेल तक जाने से राजनीतिक कार्यकत्र्ता  हिचकंेगे नहीं ।
क्योंकि तब उन्हें लगेगा कि मुसीबत में पड़ने पर उनके और उनके परिवार की भी कोई न कोई  
किसी न किसी तरह से मदद करेगा।
 इससे राजनीतिक कार्यकत्र्ता बढ़ेंगे।
आज तो आम तौर से राजनीतिक कर्म आउटसार्सिंग के जरिए ही चल रहे हैं।अपवादों की बात और है। 

कोई टिप्पणी नहीं: