यदि उन्हें पद्मश्री नहीं मिला होता तो इस देश की मुख्य धारा की मीडिया के जरिए आपको यह पता नहीं चल पाता कि
दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति 124 साल के बाबा शिवानंद काशी में रहते हैं।
........................................
मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि इस देश में एक ट्रेन की लंबाई करीब पौने तीन किलोमीटर है।
..................................
यह बात तो मुझे किसी मीडिया की जगह एक पत्रकार ने
बताई कि मुजफ्फर पुर जिले के एक समाजवादी परिवार ने अपनी बहुत सारी जमीन दूसर जरूरतमंदों को दान में दे दी।
यह परिवार पूर्व जमीन्दार था।
मैं इस डर से नाम नहीं बता रहा हूं कि वे बुरा न मान जाएं।
क्योंकि वह नेकी कर दरिया में डाल देने की प्रवृति वाला परिवार हैं।
..................................
समाजवादी नेता राजनारायण जब भी अपने गांव (रामनगर,काशी) जाते थे तो अपनी कुछ पुश्तैनी जमीन किसी गरीब को दे देते थे।
........................
और, आज के अधिकतर तथाकथित समाजवादियों का क्या हाल है ?
वे तो उल्टी गंगा बहा रहे हैं।
............................
सुरेंद्र किशोर
29 मार्च 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें