गुरुवार, 10 मार्च 2022

 इन चुनाव नतीजों में कुछ बातें खास तौर से 

गौर करने लायक हैं।

................................

इन चुनावों में कौन हार रहा है ?

आम तौर पर वही जो राजनीति में वंशवाद-परिवारवाद-जातिवाद-संप्रदायवाद को बुरा नहीं मानते।

जो अपने व अपने सहयोगियों के भ्रष्टाचारों और घोटालों का मजबूती से बचाव करते हंै।

जिनकी दृष्टि में कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखने की कोई जरूरत नहीं है।

जो यह मानते हैं कि विकास से नहीं बल्कि सामाजिक-धार्मिक समीकरणों से वोट मिलते हैं।

जिनके लिए आतंकवाद-जेहाद वाद-अलगाव वाद कोई समस्या नहीं है।

...............................

10 मार्च 22.


   


कोई टिप्पणी नहीं: